डब्ल्यूटीए चैम्पियनशिप: शारापोवा-सेरेना में खिताबी टक्कर

डब्ल्यूटीए चैम्पियनशिप: शारापोवा-सेरेना में खिताबी टक्कर

डब्ल्यूटीए चैम्पियनशिप: शारापोवा-सेरेना में खिताबी टक्करइस्तानबुल : विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हराकर महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) टूर चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। रविवार को फाइनल में शारापोवा का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका की सेरेना विलियम्स से होगा।
सेरेना ने पोलैंड की एगनिस्का रद्वांस्का को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

शनिवार को खेले गए ग्रुप स्तर के अंतिम मुकाबले में शारापोवा ने अजारेंका को 6-4, 6-2 से पराजित किया।

डब्ल्यूटीए वेबसाइट के मुताबिक शारापोवा ने कहा, ‘जब आप विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के खिलाफ खेलते हैं तो आपको प्रत्येक शॉट के लिए तैयार रहना पड़ता है। अंक को बढ़ाने के लिए आपको कोर्ट पर दौड़ना होता है।’(एजेंसी)

First Published: Sunday, October 28, 2012, 14:44

comments powered by Disqus