Last Updated: Friday, December 30, 2011, 04:37
डरबन : लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात (79 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को गुरूवार को चौथे ही दिन 208 रन के विशाल अंतर से हराकर दूसरा क्रिकेट टेस्ट जीतने के साथ दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर अपनी पहली ऐतिहासिक टेस्ट जीत हासिल कर ली। श्रीलंका ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी हासिल कर ली।
श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 450 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम चौथे दिन के अंतिम ओवर में 241 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि अपने छह विकेट मात्र 133 रन पर गंवा दिए थे लेकिन एबी डीविलियर्स (69) और तेज गेंदबाज डेल स्टेन (43) के बीच 99 रन की सातवें विकेट की महत्वपूर्ण साझीदारी ने श्रीलंकाई जीत का इंतजार लंबा कर दिया। लेकिन इस साझीदारी के टूटते ही मेजबान टीम ने अपने आखिरी चार विकेट नौ रन जोड़कर गंवा दिए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 10:13