डाउ पर फैसला करेगी आईओए की आम सभा - Zee News हिंदी

डाउ पर फैसला करेगी आईओए की आम सभा




नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) लंदन ओलंपिक के प्रायोजकों में शामिल डाउ कैमिकल के खिलाफ भारत की जनता की भावनाओं से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को अवगत कराएगा लेकिन ऐसा कैसे किया जाएगा इसका फैसला भारत में खेल की इस सर्वोच्च संस्था की आम सभा तय करेगी। आईओए के महासचिव रणधीर सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी।

 

रणधीर ने संकेत दिया कि आईओए 2012 लंदन खेलों का बहिष्कार नहीं करेगा जैसा कि 1984 भोपाल गैस त्रासदी के प्रदर्शनकारी और कुछ ओलंपियन मांग कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि वे आईओसी को भारतीय जनता के एक गर्व की कड़ी भावनाओं से अवगत कराएंगे।

 

आईओसी के भी सदस्य रणधीर ने यहां संवाददाताओं से कहा, लोगों की भावनाओं को आगे बढ़ाना चाहिए। हम इनकी अनदेखी नहीं कर सकते। हम आईओसी को भारत में विरोध (डाउ कैमिकल के प्रायोजक होने के संबंध में) की सूचना दे चुके हैं। यह मांग जोर पकड़ रही है कि डाउ के प्रायोजक बरकरार रहने पर भारत को लंदन खेलों का बहिष्कार करना चाहिए, रणधीर ने कहा, आईओए अध्यक्ष इस संबंध में बयान जारी कर चुके हैं। लेकिन अंतिम फैसला क्या होगा और लोगों की भावनाओं से कैसे अवगत कराया जाए यह 15-16 दिसंबर को आम सभा की बैठक में किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो हम आईओसी को लिखेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 12, 2011, 18:15

comments powered by Disqus