डालमिया का फिर से निर्विरोध CAB अध्यक्ष बनना तय

डालमिया का फिर से निर्विरोध CAB अध्यक्ष बनना तय

डालमिया का फिर से निर्विरोध CAB अध्यक्ष बनना तयकोलकाता : बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का बंगाल क्रिकेट संघ की कल यहां होने वाली 82वीं वाषिर्क आम बैठक में फिर से निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय है। डालमिया और उनके साथियों को इस बार किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है और सभी पदाधिकारियों को अपने संबंधित पदों पर फिर से चुना जाना तय है।

एजीएम में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी उपस्थित रहेंगे जो अपने पारिवारिक क्लब बारिशा स्पोर्टिंग का प्रतिनिधित्व करेंगे। कैब बोर्ड के ट्रस्टी का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया है और इसकी नयी टीम तैयार की जाएगी जिसके अध्यक्ष बीसीसीआई के पूर्व सचिव गौतम दासगुप्ता होंगे। डालमिया बीच में दिसंबर 2006 से 19 महीने को छोड़कर 1993 से कैब अध्यक्ष पद पर आसीन हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 17:35

comments powered by Disqus