Last Updated: Thursday, June 13, 2013, 21:09
नई दिल्ली : बीसीसीआई के अंतरिम प्रमुख जगमोहन डालमिया के 23 जून से लंदन में शुरू होने वाली आईसीसी सालाना कांफ्रेंस में भारतीय क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने की संभावना है।
अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने दो सदस्यीय जांच समिति के उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर अपनी जांच सौंपने तक पद से दूरी बनाए रखने का फैसला किया जिसके बाद डालमिया बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष बने। अब डालमिया को बैठक में महत्वपूर्ण फैसलों का सामना करना होगा।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आज कहा कि डालमिया लंदन में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हैं। फिलहाल अब तक, इस योजना में किसी भी बदलाव की कोई संभावना नहीं है। बैठक के तनावपूर्ण होने की संभावना है क्योंकि आईसीसी के फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) पर फैसला लेने की उम्मीद है कि इसे सभी टेस्ट खेलने वाले देशों पर समान रूप से लागू किया जाए।
यह जानना दिलचस्प होगा कि इस मुद्दे पर डालमिया का पक्ष क्या होगा क्योंकि एन श्रीनिवासन ने डीआरएस के इस्तेमाल का कड़ाई से विरोध किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 13, 2013, 21:09