डालमिया ने कहा-सीएसए के साथ कोई गतिरोध नहीं

डालमिया ने कहा-सीएसए के साथ कोई गतिरोध नहीं

कोलकाता : बीसीसीआई के अंतरिम प्रमुख जगमोहन डालमिलया ने शुक्रवार को दोहराया इस साल के अंत में होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के साथ कोई गतिरोध नहीं है।

डालमिया ने कहा, ‘दौरा कभी रद्द नहीं हुआ और इसे लेकर कोई मुद्दा या गतिरोध नहीं है (सीएसए के साथ)। दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से पहले हमारी दो घरेलू श्रृंखलाएं (आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ) होंगी।’

उन्होंने कहा, ‘हमें सिर्फ इसकी रूपरेखा पर काम करने की जरूरत है और मुझे पूरा भरोसा है कि समय के साथ ऐसा हो जाएगा।’ इससे पहले सीएसए ने घोषणा की कि उसके सीईओ हारून लोर्गट दौरे के कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बीसीसीआई सचिव संजय पटेल से मुलाकात करेंगे।

डालमिया ने कहा कि उनके सामने बोर्ड की वाषिर्क आम बैठक जैसी अन्य महत्वपूर्ण चीजे हैं। उन्होंने कहा, ‘एजीएम फिलहाल हमारे दिमाग में सबसे महत्वपूर्ण चीज है। इसलिए कार्यक्रम की घोषणा एजीएम (29 सितंबर) के बाद होने की उम्मीद है।’

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला में कैब के ईडन गार्डन्स पर तेंदुलकर के 200वें टेस्ट की मेजबानी में उत्सुक होने के बारे में पूछने पर डालमिया ने कहा, ‘यह सब सुनी सुनाई बाते हैं। प्रत्येक कयास पर जवाब देना मेरे लिए मुश्किल है। कभी-कभी यह शर्मनाक हो जाता है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 23:16

comments powered by Disqus