Last Updated: Monday, March 25, 2013, 19:00

बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका) : पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि उनके समकक्ष एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दिलाकर श्रृंखला 3-2 अपने नाम करने में मदद की। डिविलियर्स ने नाबाद 95 रन की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को कल यहां छह विकेट की जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभायी, जिससे पहले दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने पांच मैचों की श्रृंखला में 91.75 के औसत से 367 रन बनाये जिससे उन्हें मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज पुरस्कार मिला। डिविलियर्स को एक रन पर जीवनदान मिला था, उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए 111 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का जमाया। उनके शानदार अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने छह ओवर रहते चार विकेट पर 208 रन बनाकर जीत दर्ज की।
पाकिस्तानी टीम रेयान मैकलारेन के 13 गेंद में तीन विकेट चटकाने से 205 रन पर सिमट गयी। टीम 35वें ओवर में चार विकेट पर 151 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। लेकिन मैकलारेन ने इसके बाद तीन विकेट हासिल कर उसे मुश्किल में डाल दिया। मिस्बाह ने कहा, ‘‘यह 250 रन की पिच थी, हम इस पर इतने रन बना सकते थे।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 19:00