Last Updated: Monday, May 7, 2012, 07:17
बेंगलूर : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में डेक्कन चार्जर्स पर पांच विकेट की रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद कहा कि अगर आपके पास एबी डिविलियर्स है तो कुछ भी संभव है।
बेंगलूर ने 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डिविलियर्स की 17 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 47 रन की पारी से डेक्कन चार्जर्स को पांच विकेट से शिकस्त दी। तिलकरत्ने दिलशान ने 71 रन की पारी खेलकर अच्छी शुरूआत करायी थी।
कोहली ने मैच के बाद कहा, हमारे लिये यह जीत अत्यावश्यक थी। उन्होंने मध्य के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन जब आपके पास एबी (डिविलियर्स) हो तो कुछ भी हो सकता है। मैंने अभी तक मैचों के जितने अंत देखे हैं, उसमें यह अंत सर्वश्रेष्ठ था।
उम्मीद है कि हम इस लय को जारी रखेंगे और प्ले ऑफ में जगह बनायेंगे। ‘मैन ऑफ द मैच’ डिविलियर्स ने कहा, हमें इस जीत की जरूरत थी। कमेंटेटर से हमारे देश में चैरिटी शुरूआत के बारे में बात हुई थी, जिसने आज रात मुझे प्रेरित किया। मैं (डेल) स्टेन का सामना करते हुए थोड़ा डरा हुआ था, मैं उसे अच्छी तरह जानता हूं। ऐसा हर रोज नहीं होता। दक्षिण अफ्रीकी डिविलियर्स ने हमवतन स्टेन के ओवर में 23 रन बटोरे थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 12:47