डीआरएस का विरोध करेगा बीसीसीआई

डीआरएस का विरोध करेगा बीसीसीआई

डीआरएस का विरोध करेगा बीसीसीआई नई दिल्ली : भारत लंदन में होने वाली आईसीसी की वार्षिक बैठक में निर्णय समीक्षा प्रणाली को लागू करने का विरोध करेगा। बीसीसीआई के नवनियुक्त सचिव संजय पटेल ने यह जानकारी दी।

पटेल वार्षिक सम्मेलन में सीईओ की बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि डीआरएस को लागू करने पर सहमत होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। भारत का रवैया शुरू से ही साफ है और हम टेस्ट श्रृंखलाओं में डीआरएस के उपयोग के खिलाफ हैं। लंदन में आईसीसी वाषिर्क सम्मेलन में भी हमारे रवैये में बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी तौर पर बीसीसीआई डीआरएस मसले पर अपना रवैया बदलने की स्थिति में नहीं है।

पटेल ने कहा कि कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया था कि बीसीसीआई डीआरएस का विरोध करेगा क्योंकि हम इसे फूलप्रूफ नहीं मानते। यदि हम अपना रवैया बदलते हैं तो इसे कार्यकारिणी की मंजूरी मिलना जरूरी है और इस मामले में ऐसा नहीं है। इसलिए डीआरएस पर सहमति का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि इसे कार्यकारिणी की मंजूरी नहीं मिली है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 21:37

comments powered by Disqus