Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 14:32

डुनडिन : इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक (116) और सलामी बल्लेबाज निक कॉम्पटन (नाबाद 102) के शानदार शतकों की बदौलत युनिवर्सिटी ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया है।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं और उसके नौ विकेट अभी बाकी हैं। इंग्लैंड हालांकि न्यूजीलैंड की पहली पारी के कुल योग के मुकाबले अभी भी 59 रन पीछे है। कॉम्पटन नाबाद 102 और नाइट वॉचमेन स्टीवन फिन 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
न्यूजीलैंड द्वारा पहली पारी 9 विकेट पर 460 रनों के साथ घोषित करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मैच के चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी की। कुक और कॉम्पटन ने किवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और पूरे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज विकेटों के लिए तरसते रहे। दोनों ने इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी की। इसके साथ इन दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 223 रनों की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी के रिकार्ड को भी पीछे छोड़ा। इसी दौरान कुक ने अपना 24वां शतक पूरा किया।
कॉम्पटन को अपना शतक पूरा करने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ी। वह जब 90 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो वह दवाब में आ गए और उनको 100 रन तक पहुंचने के लिए लगभग 12 ओवरों तक बल्लेबाजी करनी पड़ी। कुक दिन का खेल खत्म होने से कुछ ओवर पहले आउट हुए। उन्होंने 252 गेंदों का सामना किया और 15 चौके भी लगाए।
इससे पहले, मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 402 रनों से आगे खेलना शुरू किया। पिछले दिन नाबाद लौटे ब्रेंडन मैक्लम और ब्रूस मार्टिन ने संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। इसी बीच मैक्लम ने अपना अर्धशतक पूरा किया। न्यूजीलैंड को 447 रनों के कुल योग पर मैक्लम के रूप में आठवां झटका लगा। वह स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और 3 छक्के उड़ाए।
इसके थोड़ी देर बाद मार्टिन भी 41 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पारी 9 विकेट खोकर 460 रनों पर घोषित कर दी। न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला मैच खेल रहे हामिश रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा 171 रनों की पारी खेली। इस तरह से न्यूजीलैंड को इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर के मुकाबले 293 रनों की बढ़त हासिल हुई। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 167 रन बनाकर सिमट गई थी। पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 14:32