Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 12:45

जोहानिसबर्ग : दिन रात के क्रिकेट मैच में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करने वाला दक्षिण अफ्रीका आईसीसी का तीसरा सदस्य हो गया। उसने पोशेफ्स्ट्रूम में नार्थ वेस्ट ड्रैगंस और चेवरोले नाइट्स के बीच मैच में यह प्रयोग किया । यह प्रथम श्रेणी मैच नहीं था। पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया भी इस तरह के ट्रायल कर चुके हैं।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मैच रैफरी देवदास गोविंदजी को मैच का विश्लेषण करने की जिम्मेदारी दी गई जिसमें गेंद का खराब होना और गेंदबाजों को मिलने वाले फायदे के बारे में भी वे बतायेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 12:45