Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 10:11

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारिणी ने आज आईपीएल फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स के भविष्य पर अंतिम फैसला 15 सितंबर को चेन्नई में करने का निर्णय किया। कार्यकारिणी की आज यहां राजधानी में बैठक हुई जिसमें संभावित खरीदारों पर चर्चा की गयी।
इस फ्रेंचाइजी का वर्तमान मालिक डेक्कन कार्निकल होल्डिंग्स लिमिटेड (डीसीएचएल) अभी वित्तीय संकट से जूझ रहा है और वह खिलाड़ियों को उनका वेतन देने की स्थिति में नहीं है। कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, इसको लेकर कई कानूनी अड़चनें हैं जिसके कारण आज की बैठक में भी ठोस फैसला नहीं हो पाया। इस मसले पर 15 सितंबर को चेन्नई में होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में फिर से चर्चा की जाएगी।
पता चला है कि कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी को लेकर चल रही परेशानियों का निबटान करने को कहा। कार्यकारिणी के एक अन्य सदस्य ने कहा, कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया कि बोर्ड संभावित खरीदार के लिये समाचार पत्रों में विज्ञापन दे सकता है ताकि वे बोली लगा सकें। इन बोलियों को 15 सितंबर तक नहीं खोला जाएगा क्योंकि फ्रेंचाइजी को अपनी वित्तीय देयता का निबटान करने के लिये यही समयसीमा दी गयी है।
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बोर्ड ऐसे खरीदार की तलाश में है जो कम से कम खिलाड़ियों के आईपीएल के पिछले सत्र के बकाये का भुगतान कर सके। यदि बीसीसीआई को खरीदार नहीं मिलता है तो वह बैंक गारंटी राशि से खिलाड़ियों के बकाये का भुगतान करेगा। आखिरी सूचना मिलने तक श्रीनिवासन एक बैंक के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रहे हैं लेकिन इस बैठक का परिणाम अभी तक पता नहीं चला है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 10:11