Last Updated: Friday, October 26, 2012, 09:26
मुंबई : बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने कहा कि डेक्कन चार्जर्स से अनुबंधित सभी खिलाड़ी सन टीवी नेटवर्क द्वारा खरीदी गई हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। सन टीवी नेटवर्क ने हैदराबाद फ्रेंचाइजी प्रत्येक वर्ष 85.05 करोड़ रुपये के हिसाब से खरीदी। बीसीसीआई ने डेक्कन चार्जर्स का आईपीएल अनुबंध खत्म कर दिया था।
आईपीएल संचालन परिषद द्वारा नीलामी की शुरूआत के बाद श्रीनिवासन ने पत्रकारों से कहा कि डेक्कन चार्जर्स के सभी खिलाड़ी इस नई फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने अनुबंध पर हस्ताक्षर कर लिए हैं और नई फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों पर फैसला करने के लिए 31 अक्टूगबर का समय होगा कि वे किन्हें रखना चाहते हैं। लेकिन अभी डेक्कन चार्जर्स के सभी खिलाड़ी सन ग्रुप के साथ हैं।
बोर्ड प्रमुख ने कहा कि फ्रेंचाइजी के पास अब 31 अक्टूगबर तक का समय है, वे जिन्हें चाहते हैं, उन खिलाड़ियों को रख सकते हैं। जहां तक खिलाड़ियों का सवाल है, उनके हितों की पूरी सुरक्षा होगी और उन्हें पिछले साल का भी भुगतान किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 09:26