डेक्कन बैंक गारंटी देने में नाकाम, BCCI कार्रवाई को स्वतंत्र

डेक्कन बैंक गारंटी देने में नाकाम, BCCI कार्रवाई को स्वतंत्र

डेक्कन बैंक गारंटी देने में नाकाम, BCCI कार्रवाई को स्वतंत्रमुंबई : ऋृण के बोझ तले दबी डेक्कन क्रानिकल होल्डिंग्स लिमिटेड (डीसीएचएल) कंपनी शुक्रवार को बीसीसीआई को 100 करोड़ रुपए की बैंक गांरटी देने में असफल रही। बंबई उच्च न्यायालय ने उसे बीसीसीआई को बैंक गारंटी देने का आदेश दिया था। इससे बीसीसीआई आईपीएल फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स को रद्द करने के अपने पहले के फैसले पर कार्रवाई करने के लिये स्वतंत्र है।

डीसीएचएल ने बीसीसीआई को 100 करोड़ रुपए की बिना शर्त बैंक गारंटी देने के लिए 15 अक्तूबर तक का समय मांगा था लेकिन उच्च न्यायालय ने आज उसे और मोहलत देने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति एस.जे. कथावाला ने यह कहकर इनकार कर दिया कि पहले भी नौ अक्तूबर की समय सीमा में तीन दिन बढ़ाए गए थे।

इस बीच बीसीसीआई उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। अगर बीसीसीआई चाहे तो वह अपने पहले के फैसले के तहत हैदराबाद की इस फ्रेंचाइजी का करार भी रद्द कर सकता है।

अदालत ने एक अक्तूबर को डीसीएचएल को बैंक गारंटी जमा करने के लिए कहा था, जो एक साल के लिए होती। इससे पहले बीसीसीआई ने सितंबर में चेन्नई में आईपीएल संचालन परिषद की आपात बैठक में डेक्कन का करार रद्द करने का फैसला लिया था।

अदालत ने 26 सितंबर को उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश सी.के. ठक्कर को तीन महीने के भीतर दोनों पक्षों के बीच मतभेद सुलझाने के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया था।

इससे पहले डीसीएचएल ने बाम्बे शेयर बाजार को अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी को मुंबई की रीयल स्टेट फर्म कमला लैंडमार्क रीयल स्टेट होल्डिंग्स लिमिटेड को बेचने के फैसले के बारे में सूचित किया था। डीसीएचएल ने हालांकि, इसका खुलासा नहीं किया कि यह फ्रेंचाइजी कितनी राशि में बिकेगी।

डीसीएचएल ने बाम्बे शेयर बाजार से कहा कि 11 अक्तूबर को निदेशकों के बोर्ड की बैठक में डेक्कन चार्जर्स फ्रेंचाइजी को कमला लैंडमार्क रीयल स्टेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को बेचने और स्थानांतरित करने के लिए निदेशकों के बोर्ड को अधिकृत कर दिया गया। अब क्रिकेट बोर्ड फ्रेंचाइजी को रद्द करने का फैसला लेने के लिये स्वतंत्र है जिससे इस फ्रेंचाइजी की प्रस्तावित बिक्री पर अनिश्चितता बन गयी हैं। यह भी अभी साफ नहीं हो पाया है कि डेक्कन चार्जर्स के खिलाड़ियों को उनका भुगतान कैसे मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 12, 2012, 19:42

comments powered by Disqus