Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 09:31
सेंचुरियन : चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य दौर के तहत शनिवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए ग्रुप-'ए' के एक मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स को 52 रनों से पराजित कर दिया। डेयरडेविल्स की ओर से रखे गए 161 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइटराइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर सिर्फ 108 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइटराइडर्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने सिर्फ तीन रन के कुल योग पर अपने तीन शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। वह भी 1.1 ओवर में। इसके बाद नाइटराइडर्स की टीम इस तरह बैकफुट पर आई कि वह अंत तक संभल नहीं सकी। लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। अलबत्तस उसे करारी हार का सामना करना पड़ा।
नाइटराइडर्स की ओर से आउट होने वाले नीचे के पांच बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके जबकि उसके शीर्ष के चार बल्लेबाजों में सिर्फ मानविंदर बिस्ला ही खाता खोल सके और तीन बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
कप्तान गौतम गम्भीर, ब्रेंडन मैक्लम और जैक्स कैलिस खाता नहीं खोल सके जबकि बिस्ला ने सिर्फ एक रन बनाया। कैलिस रिटायर हर्ट हुए और बल्लेबाजी करने नहीं लौटे। वह सिर्फ दो गेंदों का सामना कर सके।
नाइटराइडर्स की ओर से मनोज तिवारी ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। रजत भाटिया ने 22 जबकि ब्रेट ली ने 12 और यूसुफ पठान और प्रदीप सांगवान ने 11-11 रन बनाए। डेयरडेविल्स की ओर से इरफान पठान, मोर्ने मोर्कल और उमेश यादव ने दो-दो विकेट झटके जबकि अजीत अगरकर को एक विकेट हासिल हो सका।
इससे पहले, नाइटराइडर्स टीम ने टॉस जीतने के बाद डेयरडेविल्स टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। डेयरडेविल्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। उसकी ओर से उन्मुक्त चंद ने सबसे अधिक 40 रनों की पारी खेली जबकि रॉस टेलर ने 36 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
डेयरडेविल्स की ओर से कप्तान माहेला जयवर्धने और वीरेंद्र सहवाग ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। छठे ओवर में जयवर्धने के रूप में नाइटराइडर्स को पहली सफलता मिली जब सुनील नरीन की एक गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए। जयवर्धने ने 19 गेंदों का सामना किया और चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए।
नौवें ओवर में सहवाग भी चलते बने। प्रदीप सांगवान की गेंद पर विकेटकीपर मानविंदर बिस्ला ने उनका कैच लपका। सहवाग ने 17 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। जयवर्धने की जगह लेने आए केविन पीटरसन कुछ खास नहीं कर सके। वह 14 रन बनाकर ब्रेट ली का शिकार बने। पीटरसन ने 18 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया।
भारत को अंडर-19 विश्व कप का ताज दिलाने वाले उन्मुक्त चंद ने इसके बाद रॉस टेलर के साथ मिलकर डेयरडेविल्स की पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। चांद ने 27 गेंदों का सामना किया और चार चौके तथा दो छक्के लगाए। वहीं टेलर ने 24 गेंदों का सामना किया और एक चौका तथा दो छक्के लगाए।
डेयरडेविल्स के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और टीम आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। नाइटराइडर्स की ओर से नरीन ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके जबकि लक्ष्मीपति बालाजी को दो विकेट मिले। सांगवान, जैस कालिस और ली ने एक-एक विकेट झटके। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 20:48