Last Updated: Sunday, October 21, 2012, 20:37

केपटाउन, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (19/3) और अनुभवी अजीत अगरकर (14/2 और 7 गेंद, नाबाद 11 रन) की शानदार गेंदबाजी और उसके बाद सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (52) की सूझबूझ भरी अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को न्यू लैंड्स मैदान पर खेले गए ग्रुप-ए के एक मुकाबले में आस्ट्रेलिया की पर्थ स्कॉर्चर्स टीम को तीन विकेट से हरा दिया।
इस जीत के बाद डेयरडेविल्स के तीन मैचों से 10 अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है। इस प्रकार डेयरडेविल्स ने सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। अगरकर को दो विकेट झटकने और जरूरत के समय छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
स्कॉर्चर्स की ओर से रखे गए 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेयरडेविल्स ने तीन गेंद शेष रहते सात विकेट पर 123 रन बनाए। डेयरडेविल्स की ओर से इरफान पठान 14, केविन पीटरसन 9, नमन ओझा 6, रॉस टेलर 5, कप्तान माहेला जयवर्धने 4 और उन्मुक्त चंद ने तीन रन बनाए। पवन नेगी (7) नाबाद लौटे।
स्कॉर्चर्स की ओर से जोय मेनी, माइकल बीयर और नेथन रिमिंग्टन ने दो-दो विकेट झटके जबकि एक विकेट नेथन कॉल्टर नील के खाते में गया।
इससे पहले, स्कॉर्चर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 121 रन बनाए थे जिसमें शॉन मार्श के सबसे अधिक 39 रन शामिल थे। डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर स्कॉर्चर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
स्कॉर्चर्स की ओर से साइमन कैटिच 34, मिशेल मार्श 20, हर्शेल गिब्स छह और ल्यूक रोंची दो रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मार्कस नॉर्थ (8) और नील (2) नाबाद लौटे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 21, 2012, 10:41