डेरेन ब्रावो टी-20 टीम से बाहर - Zee News हिंदी

डेरेन ब्रावो टी-20 टीम से बाहर


ब्रिजटाउन : आस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार को खेली जाने वाली दो मैचों की श्रृंखला के अंतिम ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम से खराब फॉर्म से गुजर रहे बल्लेबाज डेरेन ब्रावो को बाहर कर दिया गया है। ब्रावो की जगह जमैका के बल्लेबाज डैन्जा हयात को टीम में शामिल किया गया है। आस्ट्रेलिया के साथ हाल में संपन्‍न पांच एकदिवसीय मैचों में ब्रावो का स्कोर 4, 16, 0, 25 और तीन रन रहा था। इसके अलावा सेंट लूसिया में मंगलवार को खेले गए पहले ट्वेंटी-20 मुकाबले में वह 12 रन ही बना सके थे।

 

उल्लेखनीय है कि पहले ट्वेंटी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जबकि एकदिवसीय श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ रही थी। दूसरे ट्वेंटी-20 मैच के लिए वेस्टइंडीज की सम्भावित टीम इस प्रकार है-डेरेन सैमी (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, जोहांसन चार्ल्स, क्रूमाह बोनर, डैन्जा हयात, ड्वने ब्रावो, केरॉन पोलार्ड, मार्लन सैमुएल्स, काल्र्टन बग, सुनील नारायण, फिडेल एडवर्ड्स, क्रिश्मर सांतोकी और गेरी माथुरिन।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 29, 2012, 13:18

comments powered by Disqus