Last Updated: Monday, August 20, 2012, 10:24

लंदन : फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम ने पिछले साल स्पॉन्सरशिप से 13.3 लाख पाउंड की भारी भरकम रकम की कमाई की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, 37 वर्षीय बेकहम पिछले महीने लंदन 2012 के उद्घाटन समारोह में ओलंपिक मशाल को लेकर आए थे। अरमानी, एडीडास, सैमसंग और डायट कोक जैसे ब्रांड का प्रचार चेहरा होने के कारण बेकहम ने एक दिन में करीब 36,000 पाउंड की कमाई की।
वर्ष 2010 में विज्ञापन से उन्होंने करीब 14.9 लाख पाउंड की कमाई की थी जिसमें से 11.6 लाख पाउंड उनके हिस्से में आए थे। इसके साथ ही डेविड अपनी पत्नी विक्टोरिया के साथ साझे कारोबार में भी लाखों कमा चुके हैं। यह कमाई उनके इत्र और पोशाकों की श्रृंखला से हुई।
इस तरह के आंकड़े यह साफ दर्शाते हैं कि बेकहम आज भी एक ब्रांड हैं । भले ही वे फुटबॉल से रिटायरमेंट के करीब हों लेकिन आज भी उनका जादू बरकरार है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 10:24