Last Updated: Monday, November 19, 2012, 10:29

पराग्वे : अनुभवी टेनिस खिलाड़ी राडेक स्टेपानेक ने पांचवें और निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज कर चेक गणराज्य को डेविस कप चैम्पियन बना दिया। चेक गणराज्य ने मौजूदा चैम्पियन स्पेन को 3-2 से पराजित किया। स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर चेक गणराज्य का यह पहला डेविस कप खिताब है। डेविस कप वेबसाइट के मुताबिक, रविवार रात खेले गए दूसरे उलट एकल मुकाबले में स्टेपानेक ने विश्व के 11वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के निकोलस अल्माग्रो को 6-4, 7-6 (7-0), 3-6, 6-3 से पराजित किया।
30 वर्ष से अधिक की उम्र में इस मुकाबले को जीतने वाले स्टेपानेक सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, पहले उलट एकल मुकाबले में स्पेन के डेविड फेरर ने टॉमस बर्डिच को 6-2, 6-3, 7-5 से हराकर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी दिला दी थी।
इस प्रकार चेक गणराज्य एक साथ डेविस कप, फेड कप और होपमैन कप जीतने वाला पहला राष्ट्र बन गया है। 30 वर्ष पहले चेक गणराज्य ने डेविस कप पर कब्जा किया था। उस समय चेक गणराज्य, चेकोस्लोवाकिया का हिस्सा था।
उल्लेखनीय है कि उस समय इवाल लेंडल और टॉमस स्मिड ने दोनों एकल और युगल मुकाबले जीते थे। स्टेपानेक और बर्डिच ने भी अपने दोनों एकल और युगल मुकाबले जीते हैं। उस समय चेक गणराज्य ने 1980 में इटली को 4-1 से पराजित किया था। बकौल स्टेपानेक कि वह हमें प्रेरित करते हैं, वह हमारे आदर्श हैं। वह महान हैं और अब हम उनके क्लब में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को खेले गए पहले एकल मुकाबले में फेरर ने स्टेपानेक को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया जबकि दूसरे मुकाबले में बर्डिच ने अल्माग्रो को 6-3, 3-6, 6-3, 6-7, 6-3 से शिकस्त दी। शनिवार को खेले गए युगल मुकाबले में बर्डिच और स्टेपानेक की जोड़ी ने मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी को 3-6, 7-5, 7-5, 6-3 से हराया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 10:29