Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 10:57
टोक्यो. डेविस कप में खेले गए दोनों मुकाबलों में जापान ने भारत पर 2-0 की बढ़त बना ली. शुक्रवार को शुरू हुए डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबलों में भारत कोई भी मैच नहीं जीत पाया.
एकल मुकाबले में जापान के युची सुगीता ने भारत के सोमदेव देवबर्मन को 6-3, 6-4, 7-5 से हराया जबकि दूसरे एकल मुकाबले में जापान के शीर्ष खिलाड़ी केई निशीकोरी ने भारत के रोहन बोपन्ना पर 6-3, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की.
भारत के सर्वोच्च और विश्व के 65वीं वरीयता प्राप्त एकल टेनिस खिलाड़ी सोमदेव पर युची ने शुरू से बढ़त बनाए रखा. सुगीता विश्व के 175वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं. दूसरी तरफ बोपन्ना डेविस कप में केवल एकल मुकाबले में खेलते हैं जबकि निशीकोरी विश्व के 55वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं.
अब सबकी निगाहें शनिवार को युगल मुकाबले में भारत के महेश भूपति और विष्णु वर्धन के मुकाबले पर है. दोनों का सामना जापान के निशीकोरी और गो सोएदा के साथ है. विष्णु को लिएंडर पेस की गैरमौजूदगी में युगल में खेलने का मौका मिला है. पेस अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में चोटिल हो गए थे.
वहीं रविवार को उलट एकल मुकाबले में सोमदेव की भिड़ंत निशीकोरी के साथ होगी जबकि सुगिता भारत के बोपन्ना से भिड़ेंगे. सोमदेव और निशीकोरी पहली बार आमने-सामने होंगे. जापान और भारत के बीच कुल 21 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से भारत ने 18 मैच जीते हैं जबकि तीन मैचों में जापान की जीत हुई है.
First Published: Saturday, September 17, 2011, 19:49