डेविस कप में भूपति-बोपन्ना की जीत - Zee News हिंदी

डेविस कप में भूपति-बोपन्ना की जीत

टोक्यो : भारत ने डेविस कप विश्व ग्रुप के एलीट वर्ग में बने रहने की उम्मीदें बरकरार है. महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने यूइची सुगिता और तत्सुमा इतो को मैराथन युगल मुकाबले में 7-5, 3-6, 6-3, 7-6 से हरा दिया. भारत अभी भी 1-2 से पीछे है और उसे कल दोनों उलट एकल मुकाबले जीतने हैं. इसमें सोमदेव देववर्मन की टक्कर केइ निशिकोरि से और बोपन्ना की सुगिता से होगी.

सुगिता और इतो युगल रैंकिंग में शीर्ष 450 में भी नहीं है लेकिन उन्होंने भूपति (6) और बोपन्ना (14) को कड़ी चुनौती दी. भारतीयों को करीब सवा तीन घंटे चले मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना पड़ा. भारतीयों ने टुकड़ों में अच्छा खेल दिखाया जबकि जापानी खिलाड़ी जबर्दस्त फार्म में दिखे.

पहले सेट में सुगिता की सर्विस तोड़कर भारत ने बढत बना ली. बोपन्ना ने फोरहैंड पर विनर लगाकर 3 ब्रेकप्वाइंट बनाये जबकि भूपति ने बैकहैंड पर विनर लगाकर इसे भुनाया.भारतीय जोड़ी ने अगले गेम में दो ब्रेकप्वाइंट गंवाये पर कोई नुकसान नहीं हुआ. आठवें गेम में भूपति की सर्विस टूटने पर जापान ने 4-4 से बराबरी कर ली. इसके बाद भारतीय 3 ब्रेकप्वाइंट नहीं भुना सके जिससे जापान ने 5-4 से बढत बना ली.

भारतीयों ने 11वें गेम में सुगिता की सर्विस तोड़ी. इसके बाद भूपति की सर्विस पर भारत ने 1-0 की बढत बना ली. इतो दूसरे सेट के पहले गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखने में कामयाब रहे. बोपन्ना हालांकि बदकिस्मत रहे जिनकी छठे गेम में सर्विस टूटी. मेजबान टीम ने इस समय 4-2 से बढत बना ली.
भारत को यह ब्रेक प्वाइंट गंवाना महंगा पड़ा क्योंकि अगले तीन गेम में जापानियों ने बराबरी कर ली.

भारतीय जोड़ी हालांकि तुरंत संभली और तीसरे सेट में दो बार सुगिता की सर्विस तोड़कर बढत बनाई. चौथे सेट की शुरूआत में हालांकि जापान ने 4-1 की बढत बना ली. भारत ने नौवें गेम में इतो की सर्विस पर एक सेट प्वाइंट बचाया .दो ब्रेक प्वाइंट गंवाने के बाद तीसरे को भुनाकर भारत ने स्कोर 4-5 कर दिया. इस तरह टाइब्रेकर में भारतीयों खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाकर मैच जीत लिया.

First Published: Sunday, September 18, 2011, 00:06

comments powered by Disqus