Last Updated: Friday, October 12, 2012, 12:56
पेरिस : खेलों के इतिहास में सबसे बड़े डोप स्कैंडल में लांस आर्मस्ट्रांग को दोषी ठहराती रिपोर्ट के खुलासे के बाद सात बार के टूर दे फ्रांस चैम्पियन इस साइकिलिस्ट के कैरियर और प्रतिष्ठा पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं।
आर्मस्ट्रांग ने अपने पर लगाए गए डोपिंग के आरोपों का लगातार खंडन किया है। अमेरिकी डोपिंग निरोधक एजेंसी की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में उन कारणों का खुलासा किया है, जिनके आधार पर उसने आर्मस्ट्रांग पर बैन लगाया। इसमें 202 पन्ने के दस्तावेजी सबूत भी पेश किए गए हैं।
एजेंसी ने यह भी कहा कि आर्मस्ट्रांग ने अपनी अमेरिकी पोस्टल सर्विस टीम में जिस तरह डोपिंग का चलन शुरू किया, वैसा पेशेवर खेलों के इतिहास में पहले कभी देखने को नहीं मिला। इसने यह भी कहा कि आर्मस्ट्रांग ने गवाही के दौरान झूठी और भ्रामक बातें कहीं। अखबार ने आर्मस्ट्रांग पर गवाहों को धमकियां देने का भी आरोप लगाया।
खेल कानून के विशेषज्ञ माइकल मैकान ने कहा कि आर्मस्ट्रांग के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई होना असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आम तौर पर ऐसा नहीं होता है, लेकिन इसके खिलाफ कोई नियम भी नहीं है। उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई संभव है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 12:56