डोप टेस्ट में फेल होने पर 354 खिलाड़ियों पर बैन

डोप टेस्ट में फेल होने पर 354 खिलाड़ियों पर बैन

नई दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि डंपिंग रोधी अनुशासनिक पैनल ने उन 410 खिलाड़ियों में से 354 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया है जो पिछले तीन साल के दौरान डोप परीक्षण में पाजिटिव पाए गए थे। खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने ईश्वर सिंह के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। सिंह ने बताया कि डंपिंग रोधी अनुशासनिक पैनल द्वारा दिए गए दंड के कारण किसी भी भारतीय खिलाड़ी को इस अवधि के दौरान पदक से नहीं हाथ धोना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय डोप रोधी एजेंसी (नाडा) प्रतियोगिताओं के दौरान और बाहर खिलाडियों पर डोप परीक्षण करे तथा सेमिनार या कार्यशाला आयोजित करे खेलों में डोप की बुराई को समाप्त करने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है। सिंह ने बताया कि 2010 से नवंबर 2012 के बीच 9,329 डोप परीक्षण किया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 16:25

comments powered by Disqus