Last Updated: Monday, July 15, 2013, 13:07
ज़ी मीडिया ब्यूरोलॉस एंजिल्स : दुनिया के सबसे तेज धावकों में शुमार अमेरिका के टायसन गे और जमैका के असफा पावेल डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। गौर हो कि टायसन गे इस साल में सबसे तेज धावक साबित हुए हैं। उनका पहला सैंपल पॉजिटिव पाया गया है, जबकि उनके दूसरे सैंपल का अभी नतीजा आना बाकी है।
टायसन को अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी ने शुक्रवार को सूचित किया कि मई में लिया गया उनका नमूना पॉजिटिव पाया गया है। गे का यह नमूना किसी प्रतियोगिता के दौरान नहीं लिया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद टायसन गे ने कहा कि वह अगले महीने मॉस्को में होने वाली एथलेटिक्स की वर्ल्ड चैपियनशिप से हट रहे हैं, वहीं पावेल इस साल जून में जमैका में हुई एक प्रतियोगिता के दौरान प्रतिबंधित दवाई लेने के मामले में पॉजिटिव पाए गए हैं हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने जानबूझकर इन दवाओं को लेने से इनकार किया है।
गे ने रुंधे गले से कहा कि मुझे अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी ने शुक्रवार को सूचित किया था कि मई में प्रतियोगिता के अलग से किए गए टेस्ट में मेरा ‘ए’ नमूना पाजीटिव पाया गया है। मेरे ‘बी’ नमूने का अभी परीक्षण होना बाकी है। अमेरिकी धावक ने कहा कि मेरी कोई ऐसी कहानी नहीं है, जिसमें कोई साजिश हो. मैंने किसी पर अपना भरोसा किया था और मुझे नीचा देखना पड़ा। मैंने एक गलती की है मैं मोनाको की डायमंड लीग मीट और विश्व चैंपियनशिप से हट रहा हूं।
गे ने जून में विश्व चैंपियनशिप के लिए अमेरिकी ट्रायल में 9.75 सेकेंड का इस वर्ष का सबसे तेज समय निकाला था। वर्ष 2007 में विश्व चैंपियन रह चुके गे ने इस तरह 100 मीटर के इतिहास दसवें सबसे तेज समय की बराबरी की थी। गे इसके साथ ही 200 मीटर में 19.74 सेकेंड का वर्ष का सबसे तेज समय निकाल चुके हैं।
First Published: Monday, July 15, 2013, 13:07