डोपिंग : 6 जूनियर पहलवानों के छिनेंगे पदक

डोपिंग : 6 जूनियर पहलवानों के छिनेंगे पदक

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ ने रविवार को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधी एजेंसी (नाडा) को सैम्पल मुहैया नहीं करा पाने को लेकर छह मौजूदा जूनियर पहलवानों के पदक छीनने का फैसला किया है। महासंघ ने कहा है कि उसने नाडा से 9-12 मई को चण्डीगढ़ में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के दौरान सैम्पल लेने का अनुरोध किया था। अधिकांश खिलाड़ियों ने नाडा को सैम्पल दिया लेकिन कुछ ने नहीं दिया और आयोजन स्थल छोड़कर चले गए।

ये खिलाड़ी ग्रीको रोमन वर्ग के मध्य प्रदेश के राहुल पाल, दिल्ली के अमित, चण्डीगढ़ के संदीप और सुशील कुमार और फ्रीस्टाइल में हरियाणा के अनूप और मंजीत शामिल हैं। महासंघ ने इन खिलाड़ियों के मेडल और प्रमाणपत्र छीन लिए हैं और इन से जुड़े मामले को अनुशासनात्मक समिति के सामने रखने का फैसला किया है। समिति मामले की जांच करेगी, जिसके बाद महासंघ अंतिम रूप से कोई फैसला लेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 12, 2013, 23:17

comments powered by Disqus