डोपिंग आरोपों के खिलाफ नहीं लड़ेंगे आर्मस्ट्रांग

डोपिंग आरोपों के खिलाफ नहीं लड़ेंगे आर्मस्ट्रांग

डोपिंग आरोपों के खिलाफ नहीं लड़ेंगे आर्मस्ट्रांगआस्टिन : टूर दे फ्रांस के सात खिताब जीत चुके लांस आर्मस्ट्रांग से उनके सारे खिताब छीने जा सकते हैं जिन्होंने डोपिंग के आरोपों के खिलाफ लड़ने से इनकार कर दिया है। आर्मस्ट्रांग ने कहा कि वह आरोपों के खिलाफ नहीं लड़ेंगे जिससे उनकी साख दांव पर लग गई है। उन्होंने हालांकि कहा कि इस फैसले का मतलब यह नहीं है कि वह आरोपों को कबूल कर रहे हैं लेकिन लंबी कानूनी लड़ाई में नहीं पड़ना चाहते।

अमेरिकी डोपिंग निरोधक एजेंसी के मुख्य कार्यकारी ट्रेविस टाइगार्ट ने कहा कि आर्मस्ट्रांग पर आजीवन प्रतिबंध लगने के साथ उनके टूर खिताब भी छीने जा सकते हैं। आर्मस्ट्रांग ने कहा कि यूएसएडीए उनके खिताब नहीं छीन सकती। अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग संघ इस बारे में आज कोई घोषणा कर सकता है। अभी तक उसने आर्मस्ट्रांग का समर्थन किया है।

टाइगार्ट ने कहा कि यूसीआई को ‘हमारा फैसला स्वीकार करना ही होगा।’ उनके पास कोई और विकल्प नहीं है। पिछले साल खेल को अलविदा कह चुके आर्मस्ट्रांग ने यूएसएडीए की कानूनी प्रक्रिया में पड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह कानूनी लड़ाई लड़ते लड़ते आजिज आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि 1999 से 2005 तक अपने करियर में वह सैकड़ों डोप टेस्ट में खरे उतर चुके हैं जिससे उनकी बेगुनाही साबित हो चुकी है। आर्मस्ट्रांग ने एक बयान में कहा, ‘हर व्यक्ति के जीवन में एक क्षण आता है जब उसे कहना पड़ता है कि बस बहुत हो चुका। यह जांच मुझे बलि का बकरा बनाने की साजिश है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 15:18

comments powered by Disqus