Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 14:42

न्यूयॉर्क : दागी साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग इस बात पर विचार कर रहे हैं कि वह सार्वजनिक तौर पर शक्तिवर्धक दवाओं का इस्तेमाल करना स्वीकार लें। न्यूयार्क टाइम्स ने ऐसा दावा किया है। डोपिंग के कारण आर्मस्ट्रांग से सात टूर डि फ्रांस खिताब छीन लिए गए थे।
अखबार के मुताबिक आर्मस्ट्रांग ने अपने साथियों और डोपिंग रोधी अधिकारियों से कहा है कि वह सर्वाजनिक तौर पर यह स्वीकार करने पर विचार कर रहे हैं कि उन्होंने अपने साइकिलिंग कैरियर के दौरान ‘ब्लड ट्रांस्फ्यूजन’ और प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल किया। यह अपनी विश्वसनीयता दोबारा बनाने का आर्मस्ट्रांग का प्रयास है जिससे कि वह दोबारा प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी बन पाएं। समाचार पत्र ने अपने सूत्र का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि उन्हें मामले की सीधी जानकारी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 14:42