डोमिनिका टेस्ट: गेल के आगे जिम्बाब्वे बेबस

डोमिनिका टेस्ट: गेल के आगे जिम्बाब्वे बेबस

रोजेयू (डोमिनिका) : जिम्बाब्वे के खिलाफ वीडंसोर पार्क, रोजेयू मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज अभी भी जिम्बाब्वे की पहली पारी के स्कोर से 61 रन पीछे है और उसके आठ विकेट बाकी हैं। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 61 और मार्लोन सैमुएल्स 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 35 रनों के कुल योग पर वेस्टइंडीज ने दो विकेट गंवा दिए। कीरन पावेल ने 24 रन बनाए जबकि डेरेन ब्रावो बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद गेल और सैमुएल्स ने तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की अविजित साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 27 ओवरों का सामना करते हुए दो विकेट पर 114 रन बना लिए थे।

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टीनू मावोयो और वुसी सिबांडा ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। 42 रनों के कुल योग पर मावोयो 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके एक रन बाद ही सिंबाडा (32) के रूप में मेहमान टीम को दूसरा झटका लगा। कप्तान ब्रेंडन टेलर और शीन विलियम्सन ने अपनी टीम की पारी को संभालने की कोशिश की।

टेलर 105 रनों के कुल योग पर 33 रन बनाकर शेन शिलिंगफोर्ड का शिकार बने, जबकि विलियम्सन ने 31 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद मेहमान टीम की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। जिसके बाद जिम्बाब्वे की पूरी टीम 60.5 आवरों में 175 रनों पर आलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले शिलिंगफोर्ड ने 5 विकेट झटके। उनके अलावा सैमुएल्स ने तीन और शेनन गेब्रियल ने दो सफलताएं हासिल की। दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज 1-0 से आगे है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 14:47

comments powered by Disqus