Last Updated: Friday, December 16, 2011, 07:16
कैनबरा : महाशतक से एक कदम दूरी पर खड़े सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को हमेशा निशाने पर रखने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने शुक्रवार भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के बीच ड्रा छूटे अभ्यास मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया जबकि युवा रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक जड़कर पहले टेस्ट मैच के लिए अपना दावा पेश किया।
तेंदुलकर 92 और लक्ष्मण 57 रन बनाकर रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। अन्य बल्लेबाजों को भी अभ्यास का मौका मिला। इसके बाद शानदार फार्म में चल रहे रोहित ने भी नाबाद 56 रन की पारी खेली। इस तरह से बारिश के कारण जब दूसरे और अंतिम दिन समय से पहले मैच अनिर्णीत समाप्त घोषित किया गया तथा भारतीय टीम ने छह विकेट पर 320 रन बनाए थे।
भारतीय गेंदबाजों को कल जूझना पड़ा था और अध्यक्ष एकादश ने अपनी पारी छह विकेट पर 398 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। लेकिन शुक्रवार को दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अच्छा अभ्यास किया।
राहुल द्रविड़ ने भी डेढ़ घंटे क्रीज पर बिताकर 45 रन बनाए जबकि गौतम गंभीर ने एक घंटे से अधिक समय तक खेलकर 35 रन की पारी खेली। भारत ने सुबह अपनी पारी शुरू की लेकिन तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गये अजिंक्या रहाणे चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाए और केवल तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने तेज गेंदबाज जैक हैबरफील्ड की गेंद पर कैमरून बोयस को कैच थमाया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, मैच के पहले दिन गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश टीम ने भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई करते हुए 6 विकेट पर 398 रन बना लिए थे। 86 ओवर की बल्लेबाजी के बाद अपनी पारी घोषित करने वाली बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम के लिए सलामी बल्लेबाज वेस राबिन्सन ने 143 रनों की शानदार पारी खेली जबकि टॉम कूपर 182 रनों पर नाबाद लौटे। कूपर और राबिन्सन ने तीसरे विकेट के लिए 226 रन जोड़े। भारत की ओर से उमेश यादव ने तीन सफलता हासिल की। प्रज्ञान ओझा को दो सफलता मिली।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 14:54