Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 14:11

मास्को : विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को ताल मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के चौथे दौर में इजराइल के बोरिस गेलफेंड ने ड्रा पर रोका। पहले विश्राम दिवस के बाद खेलते हुए आनंद ने अच्छी शुरूआत की लेकिन पिछली विश्व चैम्पियनशिप में उन्हें चुनौती देने वाले गेलफेंड ने भी बेहतरीन रक्षण का प्रदर्शन करके मैच ड्रा कराया। आनंद अब चार में से दो अंक लेकर संयुक्त चौथे स्थान पर आ गए हैं।
अमेरिका के हिकारू नकामूरा ने इटली के फेबियानो कारूआना को हराकर एकल बढत बना ली है। पहले दौर में अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव से हारने वाले नकामूरा की यह लगातार तीसरी जीत है। मामेदयारोव ने रूस के सर्जेइ कर्जाकिन से ड्रा खेला। वह गेलफेंड के साथ ढाई अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। आनंद, कारूआना, नार्वे के मैग्नस कार्लसन और रूस के दमित्री आंद्रेइकिन चौथे स्थान पर है। सर्जेइ कर्जाकिन और अलेक्जेंडर मोरोजेविच आठवें स्थान पर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 14:11