Last Updated: Monday, September 30, 2013, 13:48

जयपुर : सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर चुकी राजस्थान रायल्स मंगलवार को जब चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 के अंतिम ग्रुप मैच में ओटागो वोल्ट्स से भिड़ेगी तो उसकी निगाहें तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने पर लगी होगी।
तालिका में शीर्ष पर पहुंचकर रायल्स की टीम एक तो सेमीफाइनल में शानदार फार्म में चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ंत से बच गयी दूसरा उन्हें अंतिम चार चरण का मैच घरेलू मैदान पर खेलने होगा जहां उनका 11 मैच की जीत का बेहतरीन रिकार्ड है।
न्यूजीलैंड की टीम अगर कल मैच जीत लेती है तो उसका अंतिम चार में प्रवेश सुनिश्चित हो जायेगा। टीम अभी तीन मैच में 12 अंक से ग्रुप में दूसरे स्थान पर है और अगर वे यहां जीत जाते हैं तो आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट से बाहर कर देगी।
वोल्ट्स और मुंबई का मैच बारिश में धुल गया था, जिससे मौजूदा आईपीएल टीम पसोपेश में फंस गयी है।
मुंबई के तीन मैचों में छह अंक हैं और बुधवार को दिल्ली में पर्थ स्क्रोचर्स के खिलाफ अंतिम मैच में उनके जीत दर्ज करने की उम्मीद है। अगर ओटागो की टीम राजस्थान रायल्स से हार जाती है और मुंबई जीत जाती है तो दोनों टीमों के भाग्य पर फैसला नेट रन रेट से होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 13:48