Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 14:58
ज्यूरिख : जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने कहा कि 2016 रियो डि जिनेरिया ओलंपिक खेलों में उनकी योजना अपना 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण पदक का बचाव करने की है।
बोल्ट ने ज्यूरिख में वेल्टक्लासी डायमंड लीग बैठक से पहले कहा, ‘मैं रियो में दोबारा यही उपलब्धि हासिल करने के लिए जाऊंगा।’ वह लगातार बीजिंग और लंदन ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं और अब 2016 में भी तीनों पदक अपनी झोली में डालना चाहते हैं। मास्को में हुई विश्व चैम्पियनशिप में भी उन्होंने ये तीनों स्वर्ण हासिल किये थे और आज वह 100 मी रेस में दौड़ेंगे।
बोल्ट ने कहा, ‘मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज अपने खिताब का बचाव रखना है और मेरा ध्यान सिर्फ इसी पर लगा है।’ उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार होगा, जब किसी ने तीनों पदक लगातार तीन बार अपने नाम किए होंगे।’ बोल्ट इस महीने विश्व चैम्पियनशिप के इतिहास में सबसे अहम एथलीट बन गए थे क्योंकि इसमें वह अपने करियर के आठ स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर अमेरिका के महान एथलीट कार्ल लुईस से आगे पहुंच गए थे।
रियो ओलंपिक में तीन और स्वर्ण से वह लुईस के ओलंपिक के ट्रैक एवं फील्ड रिकार्ड से पीछे ही रहेंगे जिन्होंने इसमें नौ स्वर्ण और एक रजत हासिल किया है। 27 वर्षीय बोल्ट ने कहा, ‘मैं रियो में चौथी स्पर्धा शामिल नहीं कर रहा हूं, यह निश्चित है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 14:58