तीरंदाजी विश्व कप में भारत को रजत पदक से करना पड़ा संतोष

तीरंदाजी विश्व कप में भारत को रजत पदक से करना पड़ा संतोष

कोलकाता : ओलंपिक में पुरुष टीम वर्ग में जगह बनाने के बाद भारतीय टीम ओग्डेन में तीरंदाजी विश्व कप चरण तीन के फाइनल में तेज हवाओं के बीच मेजबान अमेरिका से मामूली अंतर से हार गई और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

तरूणदीप राय, जयंत तालुकदार और राहुल बनर्जी की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे दोनों टीमें 213-213 से बराबर रही। शूट ऑफ में हालांकि भारतीय तिकड़ी विरोधी टीम के 28 अंक के मुकाबले 27 अंक ही जुटा पाई और उसे रजत पदक मिला।

इससे पहले एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता राय को व्यक्गित कांस्य प्ले आफ में शूट आफ में गेल प्रीवोस्ट के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इससे पहले भारतीय टीम ने विश्व कप के साथ ही हो रही क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले महीने से शुरू हो रहे लंदन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया।

पुरुष टीम के खिताबी मुकाबले में दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय टीम बेहतर स्थिति में थी लेकिन तेज हवाओं के बीच मेजबान टीम ने बाजी मार ली।

स्कोर बराबर रहने के बाद शूट आउट में दोनों टीमांे ने नौ..नौ अंक से शुरूआत की। लेकिन दूसरे शाट में परफेक्ट 10 के साथ अमेरिका आगे निकल गया जबकि भारत नौ अंक ही जुटा पाया। अमेरिका ने अंतिम मौके पर नौ का स्कोर बनाया। भारत को जीतने के लिए परफेक्ट टेन की जरूरत थी लेकिन टीम नौ अंक ही जुटा सकी और दूसरे स्थान पर रही।

दूसरी तरफ व्यक्गित प्ले आफ में राय ने फ्रांस के अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शूट आफ में 28 अंक बनाए जबकि प्रीवोस्ट 29 अंक जुटाकर पदक जीतने में सफल रहे। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 25, 2012, 18:21

comments powered by Disqus