तीसरा विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट विजयवाड़ा में,Kabaddi World Cup,

तीसरा विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट विजयवाड़ा में

तीसरा विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट विजयवाड़ा मेंजयपुर : तीसरा विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट अगले साल 27 से 31 मार्च तक विजयवाडा में आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह ने आज यहां बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये दुनिया भर से करीब 20 टीमों को न्यौता भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत के अलावा पाकिस्तान ईरान तुर्कमेनिस्तान नेपाल श्रीलंका बांग्लादेश अफगानिस्तान थाईलैंड वियतनाम मलेशिया कोरिया चीन ताइपे जापान आस्ट्रेलिया इंग्लैंड कनाडा अमेरिका इटली और मैक्सिको की टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 19:37

comments powered by Disqus