तीसरे टेस्ट पर संकट के बादल - Zee News हिंदी

तीसरे टेस्ट पर संकट के बादल



लंदन. बर्मिंघम में बुधवार से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बर्मिंघम में फैले दंगा के कारण पूरे इलाके में दहशत है. दंगाइयों के उपद्रव को देखते हुए टीम इंडिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी खिलाड़ियों को होटल से बाहर नहीं जाने के लिए कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक, अगर दंगा और फैलता है तो मैच रद्द किया जा सकता है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जिस होटल में टीम इंडिया ठहरी हुई है, वहां सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

भारतीय टीम मैनेजर अनिरुद्ध चौधरी ने भी खिलाड़ियों को हिदायत दी है कि वे जहां भी हों, अपने होटल में जाएं. स्‍थानीय प्रशासन ने उनसे कहा है कि खिलाड़ी अकेले बाहर नहीं निकलें और देर शाम तक तो बाहर नहीं रहें.

जानाकरी के मुताबिक, दंगे ज्यादा सुनियोजित रूप लेते जा रहे हैं. अब युवक मुंह ढक कर दंगे और लूटपाट के लिए निकल रहे हैं. दूसरे दिन नकाबपोश युवकों द्वारा कई दुकानों में लूटपाट और पुलिस अधिकारियों पर हमले किए जाने की खबर है. कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इंग्लैंड से 0-2 से पिछड़ने के साथ दुनिया की नंबर वन टीम की कुर्सी गंवाने की कगार पर खड़ी टीम इंडिया के लिए 10 अगस्त से बर्मिंगम के एजबस्टन में तीसरा टेस्ट खेलना है.

First Published: Tuesday, August 9, 2011, 10:29

comments powered by Disqus