तीसरे नंबर के लिए विराट फिट: कुंबले - Zee News हिंदी

तीसरे नंबर के लिए विराट फिट: कुंबले

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि विराट कोहली के पास भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में अहम तीसरे स्थान पर फिट होने के लिए ‘सही खेल’ है। तीसरे स्थान पर फिट होने के लिए विराट सही खिलाड़ी हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि किसी के लिए भी राहुल द्रविड़ की जगह लेना असंभव होगा।

 

कुंबले ने कहा, ‘मैंने अंडर-19 में विराट के खेलने के समय से उस पर करीब से नजर रखी है और वह काफी परिपक्व हुआ है। खेल, अनुशासन और फिटनेस के मामले में पिछले एक साल में उसने जिस तरह का सुधार किया है उससे मैं प्रभावित हूं।’ उन्होंने कहा, ‘उसने कड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ तेजी से सामंजस्य बैठा लिया है और 23 वर्षीय खिलाड़ी के लिए ऐसा करना शानदार है। ऑस्ट्रेलिया में उसने टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया और मेरा मानना है कि तीसरे स्थान पर फिट होने के लिए उसके साथ सही खेल है।’

 

इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हालांकि कोई भी राहुल द्रविड़ की जगह नहीं ले सकता। पिछले 16 साल में उसने उपलब्धियां हासिल की है और निश्चित तौर पर 23 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाना आसान नहीं होगा।’ सौ अंतरराष्ट्रीय शतक की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए सचिन तेंदुलकर की सराहना करते हुए कुंबले ने कहा कि वह तेजी से विभिन्न हालात से सामंजस्य बैठा लेता है जो महान खिलाड़ी की निशानी है।

 

कुंबले ने कहा, ‘मैं इन 100 शतक में से 80 का गवाह रहा और कम से कम 20 मौकों पर दूसरे छोर पर खड़ा था। मैं उस समय बल्लेबाजी के लिए आता था जब वह 80 रन के आसपास बना चुका होता था और नई गेंद ली जाने वाली होती थी। इस अवसर पर मेरा काम होता था कि मैं अपना विकेट आसानी से नहीं गंवाऊं जिससे कि उसे शतक बनाने में मदद मिल सके।’

 

कुंबले हालांकि बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अध्यक्ष के रूप में एक साल के अपने संक्षिप्त कार्यकाल के बारे में बोलने से बचे। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा, ‘मैं उस समय के बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं कुछ चीजें करना चाहता था लेकिन सर्वसम्मति नहीं थी लेकिन एनसीए ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ अच्छा किया है। एनसीए के कारण ही हमारे पास विराट, सुरेश रैना, मनोज तिवारी जैसे बेहतरीन क्षेत्ररक्षक हैं।’ बीसीसीआई चाहता है कि रणजी ट्राफी मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाएं लेकिन कुंबले चाहते हैं कि क्रिकेट छोटे केंद्रों पर स्थानांतरित हो जिससे अच्छे प्रतिस्पर्धी विकेट मिलेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 22, 2012, 18:15

comments powered by Disqus