Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 15:20

पल्लेकल : सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के नाबाद 102 रन की बदौलत श्रीलंका ने कल बारिश से बाधित तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुइस पद्धति के आधार पर सात विकेट से हरा दिया।
श्रीलंका ने 33-33 ओवर के इस मैच में जीत के साथ पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है। पहला वनडे बारिश में धुल गया था। विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज ब्रैडले जान वाटलिंग के नाबाद 96 रन से न्यूजीलैंड ने बारिश के कारण 33 ओवर तक सिमटे तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 188 रन बनाये।
बारिश के कारण इस दिन रात्रि मैच को 33-33 ओवर का कर दिया गया और श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्धति से जीत के लिये 197 रन का लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड के लिये जेम्स फ्रैंकलिन ने 26 और नाथन मैकुलम ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया। वाटलिंग ने 88 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 12 चौके जमाये।
श्रीलंका के लिये लेग स्पिनर जीवन मेंडिस ने दो विकेट हासिल किये। श्रीलंका पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाये है। शुरूआती मैच एक भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने 14 रन से जीत दर्ज की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 09:02