'तेंदुलकर का कोई विकल्प नहीं है' - Zee News हिंदी

'तेंदुलकर का कोई विकल्प नहीं है'

मुंबई: भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने गुरुवार को मीडिया में लग रही अटकलों और पूर्व कप्तान कपिल देव की इस बात को खारिज किया कि सचिन तेंदुलकर को वनडे क्रिकेट छोड़ देना चाहिये । उन्होंने कहा कि इस चैम्पियन बल्लेबाज को इस मामले में किसी सलाह की जरूरत नहीं है।

 

उन्होंने बयान में कहा ,‘ एक महान खिलाड़ी को यह सलाह देने की जरूरत नहीं है कि उसे कब संन्यास लेना चाहिये । उसे जब सही लगेगा, वह खुद फैसला कर लेगा ।’ कपिल देव ने कहा था कि सचिन को विश्व कप के बाद संन्यास ले लेना चाहिये था ।

 

कपिल ने कहा ,‘ मुझे लगता है कि उसे भारत के विश्व कप जीतने के बाद संन्यास ले लेना चाहिये था । वेंगसरकर ने कहा कि 39 बरस की उम्र में भी तेंदुलकर भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों की तरह फिट है ।

 

उन्होंने कहा ,‘ मुझे नहीं लगता कि भारत के पास सचिन के स्तर का कोई खिलाड़ी नहीं है । हमारी बेंच स्ट्रेंथ उतनी मजबूत नहीं है । सचिन भले ही 39 साल का हो लेकिन वह उतना ही फिट है जितने भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी । उसका फोकस, समर्थन और प्रतिबद्धता काबिले तारीफ है ।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 16:43

comments powered by Disqus