तेंदुलकर की वापसी को तत्पर मुंबई - Zee News हिंदी

तेंदुलकर की वापसी को तत्पर मुंबई

मुंबई : बल्लेबाजों के लगातार विफल रहने के कारण परेशानियों में घिरे मुंबई इंडियन्स को उम्मीद होगी कि सचिन तेंदुलकर टीम में वापसी करेंगे और कल यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टीम को प्रेरित करेंगे।

 

मेजबान टीम को उम्मीद होगी कि चार अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ पहले मैच अंगुली में चोट लगा बैठे तेंदुलकर सलामी बल्लेबाज के रूप में वापसी करेंगे और शीर्ष क्रम को मजबूती देंगे।
मुंबई की टीम को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ लचर बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम सिर्फ 92 रन पर आउट होने के बाद आसानी से मैच हार गई।

 

मुंबई के बल्लेबाजों को मेहमान टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। किंग्स इलेवन की टीम अंक तालिका में निचले हिस्से में चल रही है। पिछले चार मैचों में टीम से बाहर रहने के बाद तेंदुलकर ने कड़ा अ5यास शुरू कर दिया है। मुंबई के

 

अहम बल्लेबाज रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, अंबाती रायुडू और रिचर्ड लेवी के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पूरी तरह विफल रहे हैं। तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को लेकर भी टीम चिंतित है जिनके पीठ में तकलीफ के कारण लगातार दूसरे मैच में नहीं खेल पाने की आशंका है। श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज मुश्किल लम्हों में मुंबई का तारणहार साबित हुआ है।

 

मलिंगा की गैरमौजूदगी में मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ आस्ट्रेलिया के क्लाइंट मैकाय को मैदान में उतारा था लेकिन वह प्रभावी नहीं रहे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 21, 2012, 18:22

comments powered by Disqus