तेंदुलकर के फार्म में लौटने से चिंतित हुए कुक

तेंदुलकर के फार्म में लौटने से चिंतित हुए कुक

मुंबई : रणजी मैच में शुक्रवार को शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के फार्म में लौटने के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने आज कहा कि वह इस चैम्पियन बल्लेबाज की जबरदस्त फार्म से चिंतित हैं।

टाटा मोटर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कुक ने कहा,‘हम तेंदुलकर को चुका हुआ नहीं मान रहे हैं।’ तीन साल बाद रणजी खेल रहे तेंदुलकर ने कल रेलवे के खिलाफ शतक जमाया। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में चार मैचों में 273 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने वह श्रृंखला 4-0 से जीती थी।

कुक के साथी स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान ने कहा कि वह पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली को टीम में देखना चाहते थे।

उन्होंने कहा,‘गांगुली और द्रविड़ भी टीम में होते तो और मजा आता।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 15:12

comments powered by Disqus