तेंदुलकर के फुटवर्क पर दिखने लगे है उम्र का असर : गावस्कर

तेंदुलकर के फुटवर्क पर दिखने लगे है उम्र का असर : गावस्कर

तेंदुलकर के फुटवर्क पर दिखने लगे है उम्र का असर : गावस्करजी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर द्वारा सचिन तेंदुलकर के फुटवर्क पर की गई टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया है। गावस्कर ने कहा कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के फुटवर्क पर उम्र का असर दिख रहा है।

गावस्कर की इस टिप्पणी के बाद चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि वीवीएस लक्ष्मण के बाद क्या सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। सचिन हालांकि अपने संन्यास के बारे में उठने वाली अटकलों को हमेशा खारिज करते आए हैं लेकिन गावस्कर की टिप्पणी ने इस बहस को एक बार फिर तेज कर दिया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन सचिन सस्ते में आउट हो गए।

मैच के दूसरे दिन अपनी कमेंट्री के दौरन गावस्कर ने कहा कि तेंदुलकर के फुटवर्क पर उनका उम्र हावी हो रहा है।

मैच के दूसरे दिन अपने खेल के दौरान तेंदुलकर विश्वासपूर्वक बल्लेबाज करते नहीं दिखे और तेज गेंदबाज ब्रेसवेल की एक स्विंग गेंद पर बोल्ड हो गए।

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी तेंदुलकर का बल्ला खामोश रहा। इस मैच में उन्होंने केवल 19 रन बनाए।

First Published: Saturday, September 1, 2012, 17:41

comments powered by Disqus