Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 09:20

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिग्गज बल्लेबाज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर द्वारा दो दिन पहले खिलाड़ियों के चयन को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि तेंदुलकर के बयान को गलत संदर्भ में समझा गया।
एक समारोह में हिस्सा लेने आए गांगुली ने समारोह से इतर कहा कि जब उन्होंने (तेंदुलकर) यह बयान दिया तब मैं वहीं था और मैंने उनका साक्षात्कार भी पढ़ा है। सचिन का यह बयान बिल्कुल सीधा सा है। उन्होंने इसे बिल्कुल अलग संदर्भ में कहा है।
तेंदुलकर द्वारा दो दिन पूर्व दिए गए एक बयान के कारण विवाद पैदा हो गया। तेंदुलकर ने अपने बयान में कहा था कि खिलाड़ियों का चयन करते वक्त चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों के आंकड़ों का नहीं, बल्कि उनकी योग्यता एवं दबाव सहने की क्षमता को देखना चाहिए।
तेंदुलकर ने बेंगलुरू में आयोजित कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के प्लेटिनम जुबली समारोह में शनिवार को कहा कि मैं दूरदृष्टि के बारे में बात कर रहा हूं। बात जब चयन की आती है तो खिलाड़ी का विश्लेषण किया जाना चाहिए। अगर कोई खिलाड़ी कुछ मैचों में असफल भी रहा हो, फिर भी यह देखना चाहिए कि क्या वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दबाव सह सकता है। इस समारोह में गांगुली सहित अन्य पूर्व भारतीय कप्तान जैसे मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले भी मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 09:20