Last Updated: Wednesday, December 12, 2012, 21:16

नागपुर: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के संन्यास को लेकर भले ही तमाम तरह की बयानबाजियां हो रही हो लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का मानना है कि ऐसी अटकलें लगाना उचित नहीं है।
इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से आरम्भ हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर धौनी ने कहा कि जब सचिन की बात आती है तो मैं मानता हूं कि अटकलों से परहेज करना चाहिए। उन्होंने अपने करियर में कई लोगों को गलत साबित कर दिखाया है। लेकिन मैं सचिन तेंदुलकर नहीं हूं। जब वह संवाददाता सम्मेलन में आएं तो आपको उनसे पूछना पड़ेगा।"
धौनी ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में सचिन की मौजूदगी के ही बहुत मायने हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल में उनकी मौजूदगी ही काफी होती है। उन्हें जो अनुभव हैं और जिस प्रकार के प्रदर्शन उन्होंने किए हैं हम सब उसे देखते ही रहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 12, 2012, 21:11