Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 07:15
मेलबर्न : पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल 26 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व खराब फार्म से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को सचिन तेंदुलकर के ‘तरकश की तीरों’ से अवगत कराएंगे। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
‘द डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार चैपल ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगले हफ्ते बताएंगे कि मलबर्न में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के दौरान तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे बल्लेबाजों से कैसे निपटा जाए। रिपोर्ट के अनुसार, ‘चैपल पहले टेस्ट से पूर्व अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई टीम को संबोधित करेंगे और वह ऐसा व्यक्ति है जो इस चैम्पियन के रहस्यों का खुलासा कर सकता है जिसके बारे में ऑस्ट्रेलिया को कभी नहीं लगा कि उसने उसे काबू में किया है।’
इसमें कहा गया है, ‘ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए तेंदुलकर ऐसा दिग्गज है जिसे वह कभी काबू नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका टेस्ट रिकार्ड बेहतरीन है। 31 टेस्ट में 60.6 की औसत और 11 शतक उसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ अपने युग का महानतम खिलाड़ी बनाते हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 17, 2011, 12:45