Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 08:30
एडिलेड : ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह पक्की करने और घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहा कि वह मंगलवार से यहां शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर का कीमती विकेट लेना चाहेंगे।
लियोन ने कहा, ‘यह स्पिनरों के सामने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना का युवा स्पिनर के लिये बढ़िया मौका है। वे स्पिन के खिलाफ वास्तव में विश्वास से बल्लेबाजी करते हैं। तेंदुलकर को गेंदबाजी करना सपना सच होने जैसा है और यह बहुत बड़ा अवसर है। मैं उन्हें आउट करना चाहूंगा।’
लियोन कैनबरा के रहने वाले हैं लेकिन एडिलेड में बस गए थे। वह 14 महीने पहले तक एडिलेड ओवल में ग्राउंड स्टाफ के रूप में काम करते थे। वह पिछले दो टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये लेकिन स्पिन के दिग्गज शेन वार्न और चोटी के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की मदद से वह एडिलेड में अपनी छाप छोड़ने के लिये बेताब हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी उनसे संक्षिप्त बातचीत हुई। वह खेल का महान खिलाड़ी है और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज है। उन्होंने मुझे प्रत्येक क्षण का लुत्फ उठाने की सलाह दी। इसके अलावा नेट्स पर मैं रिकी पोंटिंग को गेंदबाजी करता हूं। एक स्पिनर के लिये उन्हें गेंदबाजी करने से काफी कुछ सीखने को मिलता है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 21, 2012, 14:00