Last Updated: Friday, December 23, 2011, 06:48
मेलबर्न : सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की बेहद इज्जत करने वाले तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन का कहना है कि वह आगामी टेस्ट श्रृंखला में इन स्टार बल्लेबाजों से कतई आतंकित नहीं होंगे।
पेटिंसन ने कहा, ‘क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के लिए मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन मैच के दिन भयभीत होने से काम नहीं चलता। मैने भले ही अभी सिर्फ दो टेस्ट खेले हैं लेकिन मुझे लगता है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं । पीटर सिडल और मैं आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं।’
उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय शीषर्क्रम के खिलाफ गेंदबाजी चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों की बढती उम्र के कारण वह उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। पेटिंसन ने कहा, ‘यह बड़ी चुनौती होगी लेकिन अब भारतीय बल्लेबाज उम्रदराज हो चले हैं । उम्मीद है कि मैं उन्हें परेशान कर सकूंगा।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 13:21