तेंदुलकर ने बनाया सबसे लंबा रिकार्ड - Zee News हिंदी

तेंदुलकर ने बनाया सबसे लंबा रिकार्ड

नई दिल्ली  : सचिन तेंदुलकर ने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में उतरकर सबसे अधिक समय तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का नया रिकार्ड बनाया। तेंदुलकर ने यूं तो पिछले साल 18 दिसंबर को ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल पूरे कर लिये थे लेकिन इस बीच उन्होंने कोई वन डे मैच नहीं खेला था और यह रिकार्ड उनके नाम पर कल पहला मैच खेलने के साथ ही जुड़ा।

 

उन्होंने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का रिकार्ड तोड़ा जिनका एकदिवसीय कैरियर 21 साल 184 दिन चला था। तेंदुलकर का एकदिवसीय कैरियर अब 22 साल 49 दिन तक खिंच गया है। उन्होंने अपना पहला वन डे मैच 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। सचिन और जयसूर्या के अलावा पाकिस्तान के जावेद मियादाद ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका वनडे कैरियर 20 साल से अधिक समय तक चला।

 

वर्तमान खिलाड़ियों में सचिन के बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नंबर आता है जिनका कैरियर 16 साल 355 दिन तक खिंच गया है। भारतीयों में तेंदुलकर के बाद अनिल कुंबले - 16 साल 328 दिन  दूसरे स्थान पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी तेंदुलकर का कैरियर 22 साल 74 दिन तक खिंच गया है। लंबी अवधि के प्रारूप में छह अन्य खिलाड़ियों का उनसे लंबा कैरियर रहा है। इनमें इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स भी शामिल हैं जिनका कैरियर 30 साल 315 दिन तक चला था। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 16:54

comments powered by Disqus