Last Updated: Monday, January 9, 2012, 07:42
कराची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने सुझाव दिया कि भारत के स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के लगातार इंतजार के कारण बने मानसिक दबाव से उबरने के लिए खेल मनोचिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।
लतीफ ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि वह दबाव में है। वह भले ही इसे स्वीकार नहीं कर रहा हो लेकिन वह अपनी इस उपलब्धि की हाइप के कारण मानसिक दबाव में हैं। यदि वह खेल मनोचिकित्सक से कुछ सलाह लेता है तो यह बुरा नहीं होगा। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। उनके दिमाग में शतक की बात घर कर गयी है और दबाव में है जिससे वह जल्द इस मुकाम पर नहीं पहुंच पा रहा है।’
तेंदुलकर पिछली 21 अंतरराष्ट्रीय पारियों से शतक लगाने में नाकाम रहे हैं। लतीफ ने कहा कि तेंदुलकर इस श्रृंखला में जरूर शतक लगाने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया के चोटी के खिलाड़ियों को भी मानसिक दबाव से उबरने के लिये सलाह की जरूरत पड़ती है।
उन्होंने कहा, ‘यह किसी के साथ भी हो सकता है। ‘मैंने पिछले दस महीने में उनकी कई पारियां देखी और इन दो टेस्ट मैचों में वह निश्चित तौर पर खराब फार्म में नहीं था। वह कदमों का अच्छी तरह से इस्तेमाल कर रहा है और बेहद संतुलित बल्लेबाजी कर रहा है जिसका सबूत यह है कि वह रन बना रहा है यह अलग बात है कि वह शतक से चूक रहा है। उस टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कैसे की जा सकती है जिसका आक्रमण धारदार न हो, जो अनुभवहीन हो और जो बल्लेबाजों को पर्याप्त सहयोग नहीं दे सके। जहीर खान को छोड़कर अन्य गेंदबाजों की समस्या यह है कि उनमें पर्याप्त विविधता और विकल्प नहीं हैं। हरभजन सिंह को टेस्ट टीम से हटाना भी गलती थी क्योंकि अश्विन टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं था।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 13:20