Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 18:13

नई दिल्ली : आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि इस तेज गेंदबाज के खिलाफ उन्हें खेलने में लुत्फ आता था।
ली की प्रशंसा करते हुए तेंदुलकर ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ‘ट्विटर’ पर कहा, ब्रेट ली तुम्हारे खिलाफ खेलने में मजा आता था। सफल कैरियर के लिए बधाई। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
ली ने भी पूरे सम्मान के साथ जवाब देते हुए कहा कि भारत के खिलाफ उन्हें हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना पड़ा।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, सचिन..आरटी: हां दोस्त इसमें काफी लुत्फ आया। पिच पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए धन्यवाद। निश्चित तौर पर तुमने मुझसे मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया।
उल्लेखनीय है कि ली ने 13 साल के सफल अंतरराष्ट्रीय कैरियर के बाद शुक्रवार को संन्यास ले लिया था।
तेंदुलकर ही नहीं कैंसर से उबर रहे युवराज सिंह ने भी इस आस्ट्रेलियाई की तारीफ की।
युवराज ने कहा, एक ऐसा इंसान जिसने हमेशा पूरे जज्बे के साथ गेंदबाजी की। एक मैच विजेता चैम्पियन गेंदबाज। विश्व स्तरीय एथलीट, एक शानदार दोस्त, एक अच्छा इंसान, मैं दुखी हूं कि बेट्र ली ने संन्यास ले लिया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 18:13