Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 21:03

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदकधारी और शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा तेलगु फिल्म ‘गुंडे जारी गालानथायिंडे’ (जीजेजी) में एक गाने में नृत्य करती दिखाई देंगी।
ज्वाला फिल्म के इस गाने की शूटिंग कर रही हैं जिसमें उनका दोस्त और अभिनेता नितिन भी है।
ज्वाला ने बताया, ‘नितिन और निर्माता मेरे अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने मुझे इस गाने के बारे में बताया। मुझे लगता कि वे मजाक कर रहे हैं लेकिन जब मैंने गाना सुना तो मैंने सोचा कि क्यों न इसमें हाथ आजमाया जाए क्योंकि एक ही जिंदगी मिलती है और मैं इसमें नई चीजें करने की कोशिश करना चाहती हूं।’
उन्होंने कहा,‘कल पहले दिन शूटिंग पर मैं नर्वस थी क्योंकि सेट पर काफी लोग मौजूद थे और यह बिलकुल अलग अनुभव रहा। मुझे डांस के स्टेप के लिए एक हफ्ते तक रिहर्सल करनी पड़ी, इसमें मजा आया।’
यह पूछने पर कि क्या वह फिल्मों में काम करना चाहेंगी तो 13 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन ने कहा, ‘बैडमिंटन मेरा पहला प्यार है। यह मेरी जिंदगी है और अगर मैंने संन्यास लिया तो मैं बैडमिंटन में काम करूंगी। लेकिन अगर इस तरह की कुछ नई पेशकश आती है और मैं निर्देशक के साथ सहज हूं और उसे मुझ पर भरोसा होगा तो मैं काम जरूर करूंगी।’
वर्ष 2011 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली ज्वाला ने लंदन ओलंपिक के बाद छह महीने का ब्रेक लिया था लेकिन उन्होंने अब अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वह 26 फरवरी से जर्मन ओपन के जरिए अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी करेंगी।
ज्वाला ने कहा,‘मैंने 10 जनवरी से ट्रेनिंग शुरू कर दी है। शुरू में सुबह साढ़े पांच बजे उठना मुश्किल था लेकिन अब ठीक है। मैं अपने मजबूत पक्षों और फिटेनस पर काम कर रही हूं।’
वह प्राजक्ता सावंत के साथ जोड़ी बनायेंगी जिसने मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद के खिलाफ बम्बई उच्च न्यायालय में मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 19:00